जमशेदपुर।
कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इण्डिया के द्रारा शनिवार को बर्मामाईस स्थित ड्राई पोर्ट से इनलैंड कंटेनर डिपो का शुभारंभ किया गया । इसके साथ ही 45 कंटेनरो की ट्रेन की एक रैक को टाटा स्टील लॉग प्रोडक्ट के एम डी आशीष अनुपम के अलावे टाटानगर एरिया मैनेजर विकास कुमार ने सयुक्त रुप से हरी झंडी दिखा कर कोलकोत्ता पोर्ट के लिए रवाना किया। और इसके शुरुआत हो जाने से अब जमशेदपुर या इसके आस पास क्षेत्रो से भी लोग आयात –निर्यात कार्य कर सकते है। यह झारखंड का पहला व एकलौता इनलैंड कंटेनर डिपो है। यहां से सीधे लोग आयात निर्यात कर सकते है। इसके लिए बकायदा कस्टम विभाग के अधिकारी के साथ सिपाही भी तैनात किए गए है।
टर्मिनल मैनेजर देवोपम बनर्जी ने बताया कि झारखंड का एकलौता इनलैंड कंटेनर डिपो का आज शुभारंभ हो गया है। उन्होने कहा कि इसके साथ ही यहां से आज टाटा स्टील लॉग प्रोडक्ट प्लांट के वायर राड क्लाईल्स कोलकोत्ता पोर्ट के लिए पहली रैक ताईबान के लिए रवाना किया गया है। उन्होने कहा कि अब झारखंड से आयात- निर्यात करने वाले व्यापारियों के लिए दुसरे पोर्ट में जाकर लगाने की जरुरत नही है। वे जमशेदपुर में इनलैंड कंटेनर डिपो में आकर अपने माल का आयात निर्यात कर सकते है। बकायदा इसके लिए यहा पर कस्टम विभाग के अधिकारी भी तैनात किए गए है। उन्होने कहा कि वे यहा पर भी कंटेनर में अपना माल को लोड कर सकते है। यही नही आवश्यकता के अनुरुप कंटेनर को अपने कंपनी में ले जाकर लोड कर सकते है।
Comments are closed.