सोनू कुमार भगत

छातापुर (सुपौल) |
थाना कांड संख्या 330/16 की अपहृता कल्पनिक नाम रोशनी कुमारी को पुलिस ने अपह्र्ताओ के साथ बरामद करने में सफलता हासिल किया है ।
गौरतलब है कि 1 नवम्बर को सोहटा गांव से एक 12 वर्षीय नावालीक लड़की को अपहर्ताओ द्वारा अपहृत कर ली गई थी । जिसको लेकर अपहृता की मां के लिखित आवेदन पर थाना कांड संख्या 330/16 दर्ज कर लक्षमण ढर्कार . कैलू ढर्कार . मिथलेश ढर्कार के विरुद्ध कार्यवाइ करने की माँग की थी । दर्ज मामले के तहत पुलिस अनुसंधान में जुट गई ! जिसके तहत पुलिस को ये कामयाबी मिली है । थाना अध्यक्ष शलेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया है की लगातार छापामारी के क्रम में मधुवनी जिला के भेजा गांव से गिरफ्तार किया गया । आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है । जबकि अपहृता को मेडिकल जांच हेतू भेजा गया है । पुलिस ने बताया है की दो आरोपी को भेजा गांव तथा एक को छातापुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया ।