JHARKHAND-फर्जी कागज पर ओड़िशा से झारखंड ला रहे दो ट्रक फाइंस के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार, ट्रक भी जब्द, दो को छोड़े जाने की चर्चा
लालमाटी का काला खेल थमने का नाम नहीं, कार्रवाई के नाम पर करती है पुलिस छापेमारी
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला में लालमाटी का काला खेल थमने का नाम नहीं है।जबकी इस काला खेल पर लगाम कसने के लिए चाईबासा पुलिस हमेशा छापामारी अभियान चलाया करता है,लेकिन हर बार ट्रक चालक कि गिरफ्तारी से ही पुलिस को संतोष करना पड़ता है।जबकी ट्रक चालकों द्वारा मालिक तक के नाम पुछ ताछ में बताया जाता है।मगर आज तक पुलिस इस लाला माटी के काला खेह में शामिल मुख्य सरगना हो या पर्दे के पिछे से शामिल सफेद पोश लोग तक नहीं पहूंच पाती है। दो दिन पुर्व भी चाईबासा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की फर्जी कागज पर ट्रको के जरिए अवैध रूप से फाइंस बड़बिल की ओर से हाटगम्हरिया की ओर जा रही है।इस सूचना के आलोक पर हाटगम्हरिया पुलिस छापेमारी कर दो ट्रक सहित चार लोगों को गिरफ्तार करने की सुचना दी गई थी।लेकिन जब सुबह हुई तो दो को छोड़ दिया गया।अब यह चर्चा बना हुआ है दो को जो छोड़ा गया वह मालिक था और जो पकड़ा गया वह चालक है।इस सबंध में पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ती के अनुसार बताया गया कि 13 को पुलिस अधीक्षक अजय लिण्डा को गुप्त सूचना मिली कि बड़बिल कि तरफ से हाटगम्हरिया होते हुए जाली कागजात के सहारे अवैध लौह अयस्क पाइन्स से लदे ट्रकों के आने की सूचना मिली । पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार उक्त सूचना के आलोक में सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला खनन पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी हाटगम्हरिया के नेतृत्व में एक टीम गठीत कर हाटगम्हरिया खनन चेक पोस्ट पर ट्रको का कागजात जाँच हेतु भेजा गया । जाँच के क्रम में दो अवैध आयरन ओर फाइन्स लदे ट्रक को पकड़ा गया । ट्रक के चालक द्वारा प्रस्तुत कागजात के अवलोकन से उक्त कागजात फर्जी पाया गया । कागजात फर्जी पाये जाने के कारण जिला खनन पदाधिकारी चाईबासा द्वारा दोनो ट्रकों को जप्त कर दोनो चालक के विरुध अग्रिम कार्रवाई हेतु थाना को प्रस्तुत किया गया । जिसके आधार पर हाटगम्हरिया थाना में सुसंगत धारोओं में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैं तथा दोनो ट्रकों के चालको को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । जप्त समानों कि विवरणी : 01.ट्रक सं0-0014 w – 5012 पर करीब 28 टन अवैध आयरन ओर फाइन्स एवं उससे संबंधित जाली कागजात । 02.ट्रक सं0- 0014W – 5004 पर करीब 28 टन अवैध आयरन ओर फाइन्स एवं उससे संबंधित जाली कागजात ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम : अवतार सिंह , उम करीब 38 वर्ष सा 0 दामोहाटिंग कलिंगा पो ) बइबिल थाना
2. उत्तम महाकुड़ उम करीब 38 वर्ष सा 0 श्रीराम नगर पो 0 बड़बिल थाना बड़बिल जिला क्योंझर
ये थे छापेमारी दल में शामील सदस्य
जिला खनन पदाधिकारी चाईबासा खान निरीक्षक चाईबासा थाना प्रभारी हाटगम्हरिया पुअनि बालेश्वर उराँव, पुअनि उमाशंकर वर्म . पुअनि प्रकाश मंडल हाटगम्हरिया थाना सशस्त्रालाठी बल
Comments are closed.