चाईबासा : ओलंपियन तीरंदाज माझी सावैयां को फ्रांस की राजधानी पेरिस में होनेवाले आर्चरी वर्ल्ड कप स्टेज-3 के लिये कोच बनाया गया है। माझी सावैयां झींकपानी प्रखंड के रघुनाथपुर गांव के अंकोलबासा टोले के रहनेवाले है और फिलहाल हरियाणा के सोनीपत में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में बतौर प्रशिक्षक कार्यरत हैं। इसके अलावे भारतीय सेना में भी तीरंदाजी प्रशिक्षक रहे हैं। वर्ल्ड कप स्टेज-3 पेरिस में 19 से 26 जून 2022 तक आयोजित होगा। तीरंदाजी की इसी शुरूआती स्टेज के लिये कोच माझी सावैयां को कोच नियुक्त किया गया है। ज्ञात हो कि झींकपानी प्रखंड के आसुरा स्कूल में पढ़ते हुए तीरंदाजी की ककहरा सीखनेवाले प्रतिभाशाली तीरंदाज माझी सावैयां ने 2004 में एथेंस ओलंपिक में पुरुष वर्ग की व्यक्तिगत स्पर्धा में भाग लिया था। लेकिन पदक जीतने में नाकाम रहे थे। माझी सावैयां के कोच बनने पर चाईबासा के सिकुरसाई में संचालित तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक तथा तीरंदाजों ने उनको बधाई दी है। बधाई देनेवालों में तुरतुंग प्रशिक्षण केंद्र के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाड़ेया, उपाध्यक्ष सुशील कुमार सिंकु, सिद्धार्थ पाड़ेया, ओलंपियन मंगल सिंह चिंपिया, अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज हरीश चंद्र केराई, शैलेंद्र सावैयां, दयानंद हेंब्रम, सुमित सिंकु, सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ तामसोय, प्रशिक्षक महर्षि महेंद्र सिंकु आदि शामिल हैं।
Comments are closed.