झारखंड सिख प्रतिनिधि सभा बोर्ड की छबील लगी

173

जमशेदपुर। झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के सौजन्य से गोलमुरी हनुमान मंदिर चौक पर छबील लगाई गई और आम लोगों के बीच हलवा, चना और शरबत का प्रसाद वितरण किया गया।टीनप्लेट गुरुद्वारा के बाबा ठाकुर सिंह ने अरदास की।
अध्यक्ष गुरचरण सिंह बिल्ला के अनुसार गुरु अर्जन देव जी को मुगल बादशाह जहांगीर के आदेश से शहीद किया गया था। “यासा” कानून के तहत उन्हें गर्म तवा पर बैठाया गया गर्म रेत शरीर पर डाली गई और उबलते हुए पानी में शरीर को उबाला गया। उसके उपरांत शरीर को रावी नदी में प्रवाहित कर दिया गया।
हरिमंदिर साहब की नींव रखने वाले सूफी संत मियां मीर ने लाहौर और दिल्ली की ईट से ईट बजाने की धमकी दी थी परंतु गुरु जी ने उन्हें मना कर दिया और कहा कि हमें ईश्वर की रजा में रहना है। वे शांत और अडिग रहे। उनकी शहादत को समर्पित चना एवं ठंडे शरबत का लंगर लगाया जाता है।
इस मौके पर अध्यक्ष गुरचरण सिंह बिल्ला, झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान शैलेंद्र सिंह, झारखंड सिख विकास मंच के अध्यक्ष गुरदीप सिंह पप्पू, टीनपलेट गुरुद्वारा कमेटी के दोनों महासचिव सुरजीत सिंह खुशीपुर एवं कश्मीर सिंह सिरा, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, मानगो गुरुद्वारा कमेटी प्रधान भगवान सिंह, भाजपा नेता शिंदे सिंह भाजपा नेता राणा, टीनप्लेट यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट परविंदर सिंह सोहेल, बारीडीह गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान जसपाल सिंह, महासचिव सुखविंदर सिंह, उपाध्यक्ष अवतार सिंह, उपाध्यक्ष जत्थेदार कुलदीप सिंह बूगै, पूर्व प्रधान सुरजीत सिंह छीते, त्रिलोचन सिंह, रंगरेटा मंच के कुलवंत सिंह पहलवान, टूइला डुगरी गुरुद्वारा कमेटी के ट्रस्टी रणजीत सिंह एकलगड्ढा, दीदार सिंह, सुखविंदर सिंह राजू, दमनप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह गुलाटी, सरबजीत सिंह, जसवीर सिंह, परमजीत सिंह शाहपुर, अमरीक सिंह, बारीडीह कमेटी के प्रधान कुलविंदर सिंह, खालसा क्लब के प्रधान भगवान सिंह रूबी, सचिव जतिंदर सिंह बब्बू, सरदार इंद्रपाल सिंह, दिलजीत सिंह, सोनी सिंह,

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More