Jharkhand School Closed: झारखंड में आठवीं तक कक्षा संचालन रहेगा बंद , 9से 12 के लिए कल से स्कूल
9 वीं से 12वीं तक की कक्षाएं कल से पूर्व की भांति संचालित होंगी
रांची.
राज्य में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने 17 जून तक सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा केजी से 8वीं कक्षा तक के लिए कक्षाओं का संचालन बंद करने का निर्देश दिया है.लेकिन कक्षा 9से 12वीं तक की कक्षा के छात्रों की कक्षाएं कल यानि 15जून से पूर्व की भांति संचालित होंगी.
इसको लेकर राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने आदेश जारी किया है.विभाग के द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि राज्य में अत्याधिक गर्मी पड़ने एवं लू को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त,गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं निजी विद्यालयों में कक्षा केजी से 8वीं तक दिनांक 17-6-2023(शनिवार)तक बंद रहेंगे एवं कक्षा 9से 12तक की कक्षाएं दिनांक 15-6-2023 से पूर्व की भांति संचालित होगी.
बता दें कि रविवार को सभी कक्षाओं के लिए सरकारी/निजी स्कूल 14जून तक बंद रखने का आदेश जारी हुआ था.ग्रीष्मावकाश खत्म होने के बाद ज्यादातर स्कूल 12 जून से खुलने वाले थे लेकिन राज्य सरकार के आदेश के बाद अब 14 जून तक बंद किया गया था.
Comments are closed.