देवघर । त्रिकुट पर्वत पर सेना ने मंगलवार की सुबह होते ही एक बार फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। वही एक ट्राली को खाली करा लिया गया है। हालाकि अभी भी दो ट्रालियो में 10 लोग 2 हजार फीट की ऊंचाई पर फंसे हुए हैं। इस रेस्क्यू ऑपरेशन सेना के अलावा एनडीआरएफ और आईटीबीपी के जवान भी जुटे हैं। एयरफोर्स के दो हेलीकॉप्टर के जरिए करीब दो हजार फीट की ऊंचाई पर फंसे सैलानियों सुरक्षित निकालने की कोशिशें की जा रही है। इससे पहले सोमवार को एक सैलानी हेलीकॉप्टर से बचाने के दौरान नीचे जा गिरा था।
