सरायकेला – झारखंड में शनिवार सुबह चांडिल रेलवे स्टेशन के पास पोल संख्या 375/22 के समीप बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां आमने-सामने आ रही दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिससे दोनों ट्रेनों के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और रेल लाइन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में चालक दल के कुछ सदस्यों को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के अनुसार, तकनीकी कारणों से यह दुर्घटना हुई। हादसे के बाद पूरे अप और डाउन लाइन पर परिचालन ठप हो गया है। चांडिल-टाटानगर और चांडिल-बोकारो रूट की सभी यात्री व मालगाड़ियों का परिचालन फिलहाल रद्द कर दिया गया है। कई ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट या शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है। यात्रियों को हेल्पडेस्क और स्टेशन घोषणाओं के जरिए जानकारी दी जा रही है।
रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, इस घटना के कारण सैकड़ों यात्री विभिन्न स्टेशनों पर फंसे हुए हैं और उन्हें वैकल्पिक साधनों से गंतव्य तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, आयरन ओर लदी एक मालगाड़ी टाटानगर से पुरुलिया की ओर जा रही थी। चांडिल स्टेशन पार करने के बाद मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिसके कई डब्बे विपरीत दिशा के ट्रैक पर आ गए। उसी समय सामने से आ रही दूसरी मालगाड़ी इन डिब्बों से टकरा गई, जिससे उसके भी कई डिब्बे पटरी से उतर गए।
बताया जाता है कि दुर्घटना शनिवार की सुबह करीब चार बजे पितकी रेलवे गेट और चांडिल स्टेशन के बीच हुई। गनीमत रही कि दोनों ही ट्रेनें मालगाड़ियां थीं, अन्यथा भारी जनहानि हो सकती थी।
