जमशेदपुर।
मंत्री बन्ना गुप्ता की परेशानी कम होते नजर नही आ रही है। स्वास्थय मंत्री बन्ना गुप्ता के द्रारा बार बार यह कहना कि वह पिछड़ी जाति के कारण उन्हें परेशान किया जा रहा है। तो इसके जबाब में विधायक सरयू राय ने कहा है कि मंत्री बन्ना गुप्ता पिछड़ी जाति से नही अगड़ी जाति से आते है।वह मुलत उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और उत्तर प्रदेश में वैश्य समाज को अगड़ी जाति में मान्यता दिया गया है। और अगर पिछ़ड़ी जाति से है तो वे गलत कार्य करत रहेगे।
सरयू राय ने कहा है कि मंत्री बन्ना गुप्ता ने मंत्री पद पर बने रहने की योग्यता को खो दिया है। कोविड प्रोत्साहन राशि घोटाला में वे झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में महालेखाकार को जो पत्र भेजा है उसे मैंने जारी कर दिया है। उनका एक झूठ पकड़ा गया है। अब वे कह रहे हैं कि उन्होंने प्रोत्साहन राशि का पैसा लिया नहीं लौटा दिया है। यह ठीक वैसा है जैसे कोई चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने पर थानेदार से कहे कि वह चोरी का धन वापस लौटा दे रहा हूं। उन्होने कहा है कि पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री को दे दिया गया है और मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हुं कि जांच पूरी होने तक स्वास्थ्य मंत्री को पद मुक्त करें।
