Jharkhand Political Crisis:यूपीए विधायक लतरातू डैम में राजनीतिक थकान मिटा कर वापस लौटे

209
AD POST

रांची। झारखंड में बारिश के बावजूद राजनीतिक तापमान में लगातार वृद्धि होती जा रही है। सीएम हेमंत सोरेन के ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से राजभवन को अनुशंसा प्राप्त हो जाने के बाद अटकलों का बाजा गर्म है। वहीं इस संकट की घड़ी में सीएम हेमंत सोरेन द्वारा लगातार बैठक कर यूपीए विधायकों की एकजुटता प्रदर्शित करने की कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में सीएम हेमंत सोरेन आज यूपीए के तमाम विधायकों लतरातू डैम पहुंचे। लग्जरी वोल्वो बस से गेस्ट हाउस पहुंचे विधायकों ने कुछ देर आराम किया और खाना खाने के बाद सीएम समेत अन्य विधायक गेस्ट हाउस से बाहर निकले और पैदल ही डैम की ओर निकल पड़े। इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन, उनकी भाभी सीता सोरेन, कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद, शिल्पी नेहा तिर्की, पूर्णिमा नीरज सिंह, दीपिका पांडेय सिंह, अनूप सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने एक ही बोट से नौकाविहार किया। इस दौरान कई विधायक दूसरे नौका पर बैठ कर नौकाविहा किया, वहीं कुछ विधायक किनारे में ही खड़े रहकर प्राकृति का आनंद लेते रहे। करीब एक घंटा तक नौकाविहार करने प्राकृतिक नजारा का लुत्फ उठाने के बाद सभी विधायक वापस यात्री बस और अन्य वाहनों में बैठकर वापस लौट आये।
रांची-खूंटी सीमा पर अवस्थित लतरातू डैम में नौकाविहार के बाद डुमरीगढ़ गेस्ट हाउस से सभी यूपीए विधायक वोल्वो बस और अन्य वाहनांे पर बैठ कर वापस रांची के लिए रवाना हुए। सभी विधायक यात्री बस में बैठ कर रिसोर्ट पहुंचे थे, लेकिन वापस लौटने के क्रम में वाहनों का लंबा नजर आ रहा है। यूपीए विधायकों के वापसी के क्रम में बारिश होती रही, वहीं वन-वे संकीर्ण रास्ते से सीएम और उनका काफिला बेड़ो के रास्ते से वापस लौटा था। सुबह में कर्रा के रास्ते सभी डैम पहुंचे थे, लेकिन वापसी बेड़ो के रास्ते हुई।
सीएम हेमंत सोरेन ने लतरातू से रांची वापस लौटने के क्रम में बस से उतर गांव के बच्चों के बीच बिस्किट बांटी और उसके बाद सीधे बस में बैठकर चले गये।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

16:56