Jharkhand News :रांची से सुबोधकान्त सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय को मिला टिकट, दीपिका पांडेय की जगह प्रदीप यादव होगें गोड्डा के उम्मीदवार
रांची :
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड की गोड्डा सीट से अपना उम्मीदवार बदल दिया है. रविवार को कांग्रेस ने अधिसूचना जारी करते हुए दीपिका पांडेय सिंह को हटाकर प्रदीप यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. उधर रांची सीट से यशस्विनी सहाय को अपना प्रत्याशी बनाया है जो पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय की पुत्री हैं.
रविवार की अधिसूचना में कांग्रेस ने आंध्रप्रदेश के 9 और झारखंड के 2 लोकसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की.इस घोषणा के बाद अब गोड्डा सीट पर भाजपा के निशिकांत दुबे का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव के बीच होगा.बता दें कि पिछले दिनों महागामा की कांग्रेस विधायक दीपिका सिंह को कांग्रेस पार्टी ने गोड्डा से अपना उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन आज अचानक नई अधिसूचना में उम्मीदवार बदल दिया गया.
प्रदीप यादव ने की थी भाजपा से राजनीतिक जीवन की शुरुआत
———————-
ज्ञात हो कि प्रदीप यादव ने पिछला लोकसभा चुनाव गोड्डा से ही जेवीएम के टिकट पर लड़ा था. बाद में जेवीएम के भाजपा में विलय के बाद प्रदीप यादव कांग्रेस के साथ हो लिए.पोरैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी से की थी.बाद में वे जेवीएम में शामिल हो गए थे.
क्यों कटा दीपिका का टिकट
——————-
गोड्डा से दीपिका पांडेय को टिकट देने को लेकर लगातार गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में पार्टी के एक धड़े की ओर से विरोध किया जा रहा था.उनलोगों का कहना था कि ओबीसी बहुल आबादी में ओबीसी को ही टिकट मिलना चाहिए.लगातार क्षेत्र की बैठकों में प्रदीप यादव समर्थकों ने दीपिका पांडेय को उम्मीदवार बनाने का विरोध किया.
Comments are closed.