Jharkhand News :पीआईबी एवं आरओबी, रांची के नए अपर महानिदेशक, वरिष्ठ आईआईएस अधिकारी शैलेश कुमार मालवीय ने पदभार संभाला
रांची। भारतीय सूचना सेवा के 1991 बैच के वरिष्ठ अधिकारी एवं पत्र सूचना कार्यालय, पटना के वर्तमान अपर महानिदेशक श्री शैलेश कुमार मालवीय ने 6 अप्रैल 2022 से पत्र सूचना कार्यालय एवं प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, रांची के अपर महानिदेशक का अतिरिक्त पदभार संभाल लिया है।
एडीजी श्री मालवीय पीआईबी पटना एवं रांची के अलावा, वर्तमान में पत्र सूचना कार्यालय भुवनेश्वर का भी अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे हैं।गौरतलब है कि 31 मार्च 2022 को पीआईबी तथा आरओबी रांची के पूर्व अपर महानिदेशक श्रीअरिमर्दन सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद रांची में पीआईबी एवं आरओबी के ये दोनों पद रिक्त हो गये थे।
श्री मालवीय ने आईआईएस अधिकारी के रूप मेें लगभग 30 वर्षों के अपने सेवाकाल में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की प्रमुख मीडिया इकाइयों जैसे दूरदर्शन न्यूज़, लोक संपर्क ब्यूरो, पत्र सूचना कार्यालय में देश के विभिन्न स्थानों जैसे कोहिमा, गुवाहाटी, पटना, कोलकाता, इम्फाल, एवं नई दिल्ली में प्रमुख पदों पर कार्यरत रहते हुए अपनी सेवाएं दी हैं।
एडीजी श्री मालवीय अपने सेवाकाल में समय-समय पर सेवा से जुड़े जरूरी ट्रेनिंग कोर्स भी करते रहें हैं। जैसे, कार्डिफ़ स्थित थॉमसन फाउंडेशन से मीडिया मैनेजमेंट में एडवांस ट्रेनिंग; अमेरिका के बर्कले स्थित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के गोल्डमैन स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी से पब्लिक पॉलिसी में ट्रेनिंग प्रमुख है।
Comments are closed.