Jharkhand News : हेमंत सोरेन सरकार के विधायक सरकार बचाने के लिए रायपुर पहुंचे
रांची। झारखंड(Jharkhand) में सियासी उठापटक के बीच महागठबंधन के विधायक आज मंगलवार की शाम रायपुर के लिए इंडिगों फ्लाइट से रवाना हो गए हैं। दो बसों में सवार होकर सभी विधायक रांची एय़रपोर्ट पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधायकों को एयरपोर्ट तक छोड़ने पहुंचे। रांची एयरपोर्ट से महागठबंधन के विधायक रायपुर निकले हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्ता पक्ष हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार है और रणनीति के तहत सत्ता पक्ष विपक्ष को करारा जवाब देगा।
रांची एयरपोर्ट से रायपुर के लिए यूपीए के विधायकों के रवाना होने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से बात की। इस दौरान सीएम सोरेन ने कहा कोई अप्रत्याशित घटना नहीं घटने वाली है। हम हर चीज के लिए तैयार हैं, स्थिति हमारे नियंत्रण में है।
मालूम हो कि पिछले कई दिनों से झारखंड की राजनीति में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच यूपीए के विधायक रायपुर जा रहे हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन UPA के विधायकों(MLA) को 2 बस(BUS) में लेकर निकले थे और वह एयरपोर्ट(AIRPORT) तक उनके साथ गए। रायपुर(RAIPUR) में झारखंड(JHARKHAND) की महागठबंधन सरकार के ये विधायक मेफेयर रिसोर्ट में ठहरेंगे। इन विधायकों को देखते हुए रिसोर्ट की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा का मानना है कि भाजपा महाराष्ट्र की तरह सरकार को गिराने के लिए उसके और कांग्रेस से विधायकों की खरीद फरोख्त का प्रयास कर सकती है और विधायकों को सुरक्षित जगह में रखने की आवश्यकता है।
आपको बता दें कि लाभ के पद के मामले में सीएम सोरेन को विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराने की भाजपा की याचिका के बाद, निर्वाचन आयोग ने 25 अगस्त को राज्य के राज्यपाल रमेश बैस को अपना फैसला भेज दिया है।
हालांकि, निर्वाचन आयोग के फैसले को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन चर्चा है कि निर्वाचन आयोग ने मुख्यमंत्री को विधायक के रूप में अयोग्य घोषित करने की सिफारिश की है. तब से राजभवन ने इस मामले में कुछ भी घोषणा नहीं की है।
Comments are closed.