मुंबई/ रांची: देश की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने मंगलवार को अपनी लोकप्रिय एसयूवी बोलेरो की नई रेंज लॉन्च की। कंपनी ने नए टॉप-एंड वेरिएंट बोलेरो बी8 और बोलेरो नियो एन11 पेश किए हैं। नई बोलेरो की एक्स-शोरूम कीमत ₹7.99 लाख से ₹9.69 लाख तक रखी गई है, जबकि बोलेरो नियो ₹8.49 लाख से ₹9.99 लाख तक उपलब्ध होगी।
कंपनी के अनुसार, नई बोलेरो में स्टील्थ ब्लैक कलर, नई ग्रिल, फ्रंट फॉग लैंप, डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और दमदार एलईडी डीआरएल्स दिए गए हैं। अंदरूनी डिजाइन में भी बड़ा बदलाव किया गया है। इसमें लेदरेट सीट कवर, 17.8 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और राइडफ्लो सस्पेंशन तकनीक दी गई है, जो अधिक स्मूद ड्राइव का अनुभव कराएगी।
वहीं, नई बोलेरो नियो को शहरी उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें आर16 अलॉय व्हील्स, जींस ब्लू और कंक्रीट ग्रे कलर ऑप्शन, 22.8 सेमी टचस्क्रीन, रियर कैमरा और उन्नत एमटीवी-सीएल सस्पेंशन सिस्टम जोड़ा गया है।
महिंद्रा के ऑटो डिवीजन के सीईओ नलिनीकांत गोलागुंटा ने कहा कि नई बोलेरो रेंज भारत के नए दौर की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए तैयार की गई है। बोलेरो पिछले 25 सालों से देश की सड़कों पर भरोसे और ताकत का प्रतीक रही है। कंपनी का दावा है कि अब तक 16 लाख से अधिक बोलेरो ग्राहकों ने इसकी मजबूती और परफॉर्मेंस पर भरोसा जताया है
READ MORE :Adityapur News :आदित्यपुर स्टेशन पर बिहारगामी ट्रेनों के ठहराव की माँग तेज़

