रांची, 11 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड मंत्रालय में झारखंड कल्चरल आर्टिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान कलाकारों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को राज्य में कला और संस्कृति के विकास के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के प्रति आभार व्यक्त किया।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि यह गर्व की बात है कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में कला, संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग न केवल कलाकारों को उनकी विशिष्ट पहचान दिलाने की दिशा में कार्य कर रहा है बल्कि उनके हितों की रक्षा के लिए ठोस पहल भी की है।
READ MORE :Jamshedpur News :श्रेष्ठ वेल्डर प्रतियोगिता, सीएसआईआर–एनएमएल के प्लेटिनम जुबली वर्ष पर हुआ आयोजन
कलाकारों के हित में ऐतिहासिक पहल
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सरकार ने कलाकारों की पहचान सुरक्षित करने और पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सीटीएमएस (कलाकार ट्रैकिंग मैनेजमेंट सिस्टम) जैसी सक्षम प्रणाली विकसित की है। यह प्रणाली झारखंड के कलाकारों को न केवल सुरक्षा प्रदान कर रही है बल्कि उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का मार्ग भी प्रशस्त कर रही है।
साथ ही, सरकार द्वारा ललित कला अकादमी, साहित्य अकादमी और संगीत नाटक अकादमी के गठन का प्रस्ताव पारित किया गया है, जो राज्य में कला और संस्कृति के विकास का नया अध्याय साबित होगा। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि यह निर्णय झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने और नई पीढ़ी को कला एवं साहित्य से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा।
मुख्यमंत्री के प्रति आभार
झारखंड कल्चरल आर्टिस्ट एसोसिएशन ने इन उपलब्धियों के लिए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के प्रति आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि आने वाले दिनों में राज्य सरकार कलाकारों और साहित्यकारों के लिए और भी कल्याणकारी नीतियां बनाएगी।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख हस्तियां
इस अवसर पर विधायक श्री भूषण तिर्की, पद्मश्री श्री मधु मंसूरी, एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजकुमार नागवंशी, सचिव डॉ. राकेश रमण, संस्थापक श्रीकांत इंदुवार, डॉ. सुशील अंकन, डॉ. जयकांत इंदुवार, श्री बंदी उरांव, श्री अमित तिर्की और श्री राहुल महली सहित कई अन्य गणमान्य कलाकार एवं सदस्य उपस्थित रहे।
यह मुलाकात झारखंड में कला और संस्कृति के लिए एक नए युग की शुरुआत के रूप में देखी जा रही है।

