Jharkhand News :विश्वविद्यालयों में घंटी आधारित संविदा शिक्षकों का बढा मानदेय, अब अधिकतम मिलेंगे 57700रुपये
रांची/जमशेदपुर
झारखंड राज्य विश्वविद्यालय संविदा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार पांडे ने एक बयान जारी कर झारखंड राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कार्यरत घंटी आधारित संविदा शिक्षकों के मानदेय वृद्धि करने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार प्रकट किया है. राकेश पांडे ने कहा कि लगभग 6 साल बाद झारखंड सरकार ने घंटी आधारित शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि किया है. पहले जहां इन शिक्षकों को ₹600 प्रत्येक कक्षा और अधिकतम ₹36000 प्रदान किए जाते थे वहीं आज कैबिनेट में हुए निर्णय के बाद इन शिक्षकों का मानदेय ₹57700 अधिकतम कर दिया गया है. सरकार के इस निर्णय से झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों में कार्यरत घंटी आधारित शिक्षकों में हर्ष का माहौल है.
राकेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि संपूर्ण योग्यता और प्रक्रिया के पालन के पश्चात भी घंटी आधारित शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय नहीं दिया जाता था . आज का ये फैसला झारखंड राज्य विश्वविद्यालय संविदा शिक्षक संघ के लंबे संघर्ष का परिणाम है. माननीय मुख्यमंत्री ने संघ को आश्वासन दिया था कि मानदेय में वृद्धि होगी और उन्होंने वादा पूरा किया.
आज कैबिनेट की बैठक के बाद संघ के सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष राकेश पाण्डेय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिलकर आभार प्रकट किया.
इस अवसर पर संघ के सदस्य डॉ. संतोष कुमार, डॉ. विश्वनाथ यादव, डॉ. गौतम, डॉ. अबु इमरान, प्रो. दीपक, प्रो. इंद्रजीत आदि उपस्थित थे.
Comments are closed.