Jharkhand News:हेमंत सोरेन फिर बनेंगे झारखंड के सीएम:आज ही मुख्यमंत्री चंपाई राज्यपाल को सौंपेंगे इस्तीफा
रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख हेमंत सोरेन एक बार फिर महागठबंधन विधायक दल का नेता चुना गया है. इससे उनके मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है. मुख्यमंत्री चंपनी सोरेन शाम तक इस्तीफा दे सकते हैं. इसके बाद महागठबंधन सरकार बनाने का दावा राज्यपाल के सामने पेश करेगा. रांची में बुधवार को हुई महागठबंधन विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने इसको लेकर अपनी नाराजगी भी जताई.
सीएम हेमंत सोरेन को ED ने किया गिरफ्तार
एक जमीन पर कथित तौर पर कब्जे के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी से पहले सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. झारखंड हाई कोर्ट ने उनको 28 जून को जमानत दे दी थी. जमानत देते हुए हाई कोर्ट ने कहा था कि प्रथमदृष्टया सोरेन इस मामले में दोषी नजर नहीं आते हैं.
हेमंत सोरेन को मिली जमानत
हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद से एक बार फिर उनको मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चाएं तेज हो गई हैं.झारखंड मुक्ति मोर्चा के सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष का पद दिया जा सकता है. सूत्रों का कहना है कि बहुमत हेमंत सोरेन के पक्ष में है.
Comments are closed.