नेमरा (रामगढ़)।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के उपरांत आज माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार ने उनके पैतृक गाँव नेमरा (जिला रामगढ़) पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने दिवंगत नेता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
राज्यपाल महोदय ने मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन और उनके परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ग्रामवासियों से भी मुलाकात कर दुःख की इस घड़ी में सहभागी बनने की भावना प्रकट की।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा, “दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी से मेरा लंबे समय तक लोकसभा में साथ रहा। उनका जीवन जनजातीय समाज की अस्मिता, अधिकार एवं सामाजिक न्याय के लिए सतत संघर्ष और समर्पण का प्रतीक रहा है। वे केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि जनसेवा की जीवंत मिसाल थे।”
राज्यपाल ने उनके निधन को सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र के लिए “अपूरणीय क्षति” बताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। साथ ही, शोकाकुल परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करने की कामना की।
READ MORE :ADITYAPUR NEWS :सत्येन्द्र नारायण +2 सरकारी उच्च विद्यालय में चला हस्ताक्षर अभियान
