Jharkhand News: घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने आज झारखण्ड राज्य के मंत्री के रूप में पद की शपथ ली
जमशेदपुर। घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने आज झारखण्ड राज्य के मंत्री के रूप में पद की शपथ ली। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राजभवन स्थित दरबार हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने नवनियुक्त मंत्री श्री रामदास सोरेन को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मौके पर मंत्री श्री रामेश्वर उरांव, मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री श्री बन्ना गुप्ता, मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, मंत्री श्री हफिजुल हसन, मंत्री श्री दीपक बिरुआ, मंत्री श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह, विधायक श्रीमती सविता महतो, विधायक श्री निरल पूर्ति, विधायक श्री दशरथ गागराई, विधायक श्री समीर मोहंती, विधायक श्री संजीव सरदार, विधायक श्री मंगल कालिंदी, विधायक श्री सुखराम उरांव, विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Comments are closed.