रांची। भारत के प्रमुख ओम्नी-चैनल इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर क्रोमा ने 2025 की बिक्री आंकड़ों के आधार पर एयर प्यूरीफायर की बढ़ती मांग की जानकारी साझा की है। रिपोर्ट के अनुसार, क्रोमा में बेचे गए एयर प्यूरीफायर में से 72 प्रतिशत केवल दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बिके, जबकि महाराष्ट्र में 12 प्रतिशत और कर्नाटक में 4 प्रतिशत बिक्री हुई।
इन्फिनिटी रिटेल लिमिटेड के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘एयर प्यूरीफायर अब केवल मौसमी उत्पाद नहीं रहे, बल्कि पूरे साल की अनिवार्य जरूरत बन गए हैं। हमारा मुख्य ध्यान उपभोक्ताओं को उनके कमरे के आकार, बजट और स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के अनुसार सही प्यूरीफायर चुनने में मार्गदर्शन करना है। साथ ही, हम सुनिश्चित करते हैं कि उन्हें उन्नत तकनीक और आसानी से फिट होने वाला डिज़ाइन आसानी से मिल सके।’
अधिकतर लोग उच्च दक्षता वाले कण फ़िल्टर (एचइपीए) वाले मॉडल चुन रहे हैं, जो धूल, पराग और फफूँद जैसे हवा में मौजूद कणों को हटाने में सक्षम हैं। बहु-स्तरीय सुरक्षा वाले उन्नत मॉडल भी लोकप्रिय हैं। रंग की बात करें तो 77 प्रतिशत खरीदारों ने सफेद प्यूरीफायर चुना। बजट रेंज 5,000 से 15,000 रुपये की सबसे लोकप्रिय रही, जबकि सुपर-प्रीमियम श्रेणी में 36 प्रतिशत बिक्री हुई। फिलिप्स और डायसन ने मिलकर कुल बिक्री का 84 प्रतिशत हिस्सा हासिल किया। क्रोमा ने हाल ही में अपने एयर प्यूरीफायर की अब तक की सबसे अधिक साप्ताहिक बिक्री दर्ज की, जो वार्षिक बिक्री का 27 प्रतिशत थी।
READ MORE :Jharkhand News :हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के तीन की मौत, छह घायल

