Jharkhand News :कोल्हान विश्वविद्यालय के कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिले
*रांची/जमशेदपुर.*
झारखंड विश्वविद्यालय महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ से जुड़े कोल्हान विश्वविद्यालय के कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल अपनी लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से रांची में मिला. कोल्हान प्रक्षेत्र के महामंत्री चंदन कुमार के नेतृत्व में अपनी मांगों की एक कॉपी ज्ञापन स्वरूप मुख्यमंत्री को सौंपते हुए अबिलम्ब निराकरण की मांग किया. प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से बताया कि सभी विश्वविद्यालय अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों के निम्नांकित मांगे लंबित है, जिसका निराकरण मानव संसाधन विभाग रांची एवं विश्वविद्यालय स्तर से होना है.
प्रतिनिधि मंडल में चंदन कुमार, अरशद जमाल, शंकर मिश्रा, विश्वनाथ कुमार , प्रभात पांडे, शंकर लाल, अनीता सिंह,पद्मावती, सावित्री mardi, स्वाति आनंद, सुलोचना सोना, गौरी सनातन, शामिल थे.
यह प्रमुख मांगे –
1. विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाए.
2. कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति उम्र बिहार के तर्ज पर 62 वर्ष किया जाए.
3. राज्य सरकार कर्मियों के अनुरूप ही विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारियों का सातवें वेतनमान का बकाया राशि का भुगतान किया जाए.
4. राज्य सरकार कर्मियों के अनुरूप ही विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाए.
5. एसीपी/एमएसीपी के आधार पर सातवां वेतनमान लागू किया जाए.
6. चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के अर्जित अवकाश की गणना तृतीय वर्गीय कर्मचारी के अनुरूप 33 दिन किया जाए लम्बी अवधि से कार्यरत कर्मचारियों का प्रोन्नति का लाभ दिय जाए.
7. अनुकम्पा के आधार पर 2013 के बाद नियुक्त तृतीय वर्गीय कर्मचारियों 1900 ग्रेड पे के जगह 2400 ग्रेड पे दिया जाए.
Comments are closed.