रांची। भारत का पहला और टाटा समूह का भरोसेमंद ओमनी-चैनल इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर, क्रोमा में शुरू हो रहा है ‘बैक टू कैंपस’ सेल। इस विशेष सेल में विद्यार्थियों और तकनीकी उपकरणों के शौकीनों के लिए लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टफोन व एक्सेसरीज़ पर शानदार छूट और आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं।
क्रोमा की इस सेल में मैकबुक एयर एम2 केवल 46,390 रु.* से शुरू है, जिसमें एक्सचेंज बोनस और 10,000 रु. तक कैशबैक का लाभ मिल रहा है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी टैब एस9 5जी 3,849 रु. मासिक किस्त पर दिया जा रहा है।
एआई विंडोज़ लैपटॉप: कीमत 55,990* रु. से शुरू, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के साथ, 24 महीने तक की ज़ीरो-कॉस्ट ईएमआई और 10,000 रु. तक का कैशबैक।
झारखंड में इंटेल आईं3 लैपटॉप 32,990 रु. से शुरू है। एक्सचेंज सहित, वायरलेस माउस और एंटीवायरस के साथ (कीमत 999 रु.)।
हाई-परफॉरमेंस गेमिंग: महानगरों के अलावा दूसरे शहरों में, गेमिंग लैपटॉप की कीमतें 52,990* रु. से शुरू, एक्सचेंज सहित, गेमिंग माउस और एंटीवायरस के साथ (कीमत 2,590 रु.)।
क्रोमा का देशभर में 200 से अधिक शहरों में 560 से ज्यादा स्टोर्स का मजबूत नेटवर्क है, जिससे महानगरों के साथ टियर-2 और छोटे शहरों के विद्यार्थी भी इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। ग्राहक चाहें तो अपने नजदीकी क्रोमा स्टोर पर जाकर या www.croma.com पर ऑनलाइन भी शॉपिंग कर सकते हैं।
Jharkhand News :क्रोमा की ‘बैक टू कैंपस सेल’ में लैपटॉप खरीदें, सिर्फ 28,990 रूपये से शुरू
महानगरों से लेकर छोटे शहरों तक क्रोमा दे रहा आकर्षक छूट, शून्य ब्याज ईएमआई का भी लाभ

