Jharkhand News :भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने आज महामहिम राज्यपाल से मुलाकात की
रांची,13 जनवरी: भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने आज महामहिम राज्यपाल से मुलाकात की। श्री काले ने महामहिम को 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘नमन’ द्वारा महिला सशक्तिकरण विषयक एक प्रस्तावित कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रण दिया जिसे महामहिम ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। इस भेंटवार्ता के दौरान पूर्व प्रवक्ता ने राज्यपाल से प्रदेश खास कर कोल्हान में उच्च और उच्चतर शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सुधार के लिए उनका ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने महामहिम और झारखंड के कुलाधिपति से जमशेदपुर में महिला विश्वविद्यालय के विधिवत आरंभ हेतु तात्कालिक पहल करने की विनती की। विदित हो कुलपति नियुक्ति और फैकल्टी प्रबंधन के लंबित होने की वजह से भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार द्वारा स्थापित जमशेदपुर में महिला विश्वविदयालय की शुरुआत अभी तक नहीं हो पायी है । इसी तरह जे पी एस सी द्वारा व्याख्याताओं और प्राध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया भी लंबित पड़ी हुई है, जबकि पद के विज्ञापित और आवेदन मंगाये महीनों गुजर गए हैं l
उच्चतर शिक्षा के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय अधीनस्थ महाविद्यालयों में रूटीन के अनुसार कक्षा आयोजित नहीं कर पाने की समस्या पूर्ववत बरकरार है । वोकेशनल पाठ्यक्रम जैसे BEd,आदि के लिए वुमेंस कॉलेज में फैकल्टी की कमी है।
कोल्हान विश्वविद्यालय के महाविद्यालयों में आधारभूत संरचना की कमी और शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए प्राध्यापकों की नियुक्ति,उनकी प्रोनत्ति आदि भी बहुत हद तक गुणात्मक शिक्षा पर असर डाल रहे हैं।
श्री काले ने महामहिम से झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में यू जी और पी जी सीटों की कमी पर भी ध्यान खींचा। उन्होंने महामहिम से अनुरोध किया कि झारखंड में बेहतर उच्च शिक्षा के लिए सरकार ठोस कदम उठाए,ताकि झारखंड के मेधावी एवं प्रतिभाशाली छात्रों का अन्य राज्यों की ओर पलायन न हो।
उन्होंने महामहिम राज्यपाल महोदय के समक्ष बस्ती क्षेत्रों में मौलिक सुविधाओं जैसे बिजली, पानी और स्वास्थ्य की व्याप्त परेशानियों को भी रखा । कोरोना को लेकर बढ़ी हुई बेरोजगारी तथा औद्योगिक क्षेत्रों में स्थानीय बेरोज़गारों की अनदेखी पर विशेष ध्यान देने हेतु उन्होंने महामहिम का ध्यान आकृष्ट किया।
इस अवसर पर राज्य के कई अन्य ज्वलन्त विषयों पर भी महामहिम से श्री काले ने चर्चा की।
Comments are closed.