Jharkhand News :AISMJWA के धरने में शामिल हुए भाजपा विधायक राज सिन्हा,रागिनी सिहं,झामुमो,कांग्रेस और अन्य दलो के नेता

सभी ने मिलकर पत्रकार हमले की निंदा करते हुए सुरक्षा कानून लागू करने की मांग दोहराई

136

झारखंड।
शनिवार को  धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर झरिया प्रेस क्लब से पत्रकार साथियों द्वारा काला बिल्ला लगाकर बाईक रैली निकाली गई.जहाँ पत्रकारों ने हाथों में तख्तियां लिए राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग के नारे लगाए.रणधीर वर्मा चौक पर उक्त रैली सभा में तब्दील हो गई जहाँ धनबाद के बलियापुर के पत्रकार प्रवीर महतो पर हुए जानलेवा हमले की निंदा और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई.
आज के इस धरना-प्रदर्शन में धनबाद विधायक राज सिन्हा,कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष सिंह,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह तथा कई राजनीतिक दल के लोग भी पत्रकार साथियों के समर्थन में शामिल हुए.
मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने कहा कि इस सरकार में पूरी तरह से कानून-व्यवस्था चौपट हो गई है.वे बोलीं अब लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को भी निशाना बनाया जा रहा है जो भाजपा कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.साथ ही उन्होंने कहा कि हम पत्रकार साथियों की इस लड़ाई में आगे आकर साथ देंगे.
AISMJWA के प्रदेश सलाहकार और वरिष्ठ पत्रकार गणेश मिश्रा ने कहा कि पत्रकार मर जाएंगे,शहीद हो जाएंगे लेकिन कलम नहीं रुकेगी जहां तक होगा आगे की लड़ाई लडी़ जाएगी.उन्होंने कहा कि हम शहीद हो जाएंगे लेकिन पत्रकारों का साथ नहीं छोड़ेंगे.साथ ही उन्होंने कहा कि माफियाओं के खिलाफ लिखना बंद नहीं करेंगे.वे मंच से राज्य में फर्जी मामलों की CID जांच के साथ ही झारखंड सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग करते रहे.
AISMJWA के प्रदेश महासचिव और झरिया प्रेस क्लब के सचिव शैलेंद्र जयसवाल बंटी ने कहा कि हम बलियापुर में पत्रकार पर गोली कांड को लेकर जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का मांग करते हैं.वे बोले कि पत्रकार सच लिखता है तो राज्य में कभी फर्जी मामला दर्ज होता है तो कभी गोलियां चलाई जा रही हैं जो हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.
कार्यक्रम में धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि हम पत्रकार पर हमले की घोर निन्दा करते हुए अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए ने कहा हम पत्रकारों के सांथ हैं.वे बोले पत्रकार साथियों की पीड़ा विधानसभा में उठायेगें एवं पत्रकार सुरक्षा पर महामहिम राज्यपाल महोदय से भी बात करेंगे.
धनबाद जिला कांग्रेस के अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि पत्रकारों की समस्या से झारखण्ड झारखण्ड को अवगत कराएंगे.
जेएमएम के महानगर अध्यक्ष जेपी वालिया ने जिला प्रशासन को निक्कमा बताया एवं कहा कि धनबाद में प्रशासन अपराधियों को निरंकुश छोड़ रखी है.
मारवाडी़ युवा मंच के राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि पत्रकारों का मनोबल तोड़ने का कार्य असामाजिक तत्व कर रहे हैं जो स्वस्थ समाज के लिए अच्छा संकेत नहीं है.
गौशाला शांति समिति की अध्यक्षा सावित्री पांडेय ने कहा की वर्तमान में पुलिस का कार्य जनहित में नहीं है और आम आदमी की बात नहीं सुनी जाती.
मौके पर मुख्यमंत्री के नाम ऐसोसिएशन द्वारा धनबाद उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने गए पत्रकारों के 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से एडीएम कमलकांत गुप्ता ने 9 सूत्री मांग पत्र ले लिया.ऐसोसिएशन ने प्रविर महतो को बेहतर चिकित्सा,अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी,गोलीकांड और राज्य में अनुसंधान के नाम पर लंबित फर्जी मामलों की CID जाँच,फर्जी पत्रकार और चैनलों की डीपीआरओ द्वारा जांच,पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने,एक्रिडेशन और बीमा सुविधा देने,एक्रिडेशन कमिटी में सभी जिलों से बुजुर्ग पत्रकार को कमिटी में शामिल करने सहित 9 सूत्री मांग मुख्यमंत्री के नाम सौंपा है.
बाईक रैली का नेतृत्व ऐसोसिएशन के जिला अध्यक्ष योगेश सोनी ने किया जबकि मंच संचालन प्रमंडलीय अध्यक्ष राजेश सिहं ने किया.सभा में प्रदेश सलाहकार गणेश मिश्रा मुख्य वक्ता तथा प्रदेश महासचिव शैलेंद्र जयसवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.वहीं धन्यवाद ज्ञापन कोयलांचल पत्रकार संघ के प्रवक्ता कमलेश कुमार सिंह ने किया.सभा स्थल पर उपस्थित पत्रकारों में ऑल इंडिया स्मॉल एंड जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के धनबाद जिला सचिव सतीश चंद्र मिश्रा,रतन अग्रवाल,सरदार हरेन्द्र सिंह,कुलवीर सिंह,रवी फिलिप्स,नरेन्द्र जोशी,अशोक प्रसाद,उमेश चौबे सहित अन्य कई गणमान्य उपस्थित हुए.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More