Jharkhand News: भाजपा नेता देवेन्द्र सिंह ने मानगो के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया एवं जन समस्याओं से अवगत हुए

जमशेदपुर।

भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर जिला के पूर्व अध्यक्ष पश्चिम विधानसभा के प्रत्यशी रहे देवेंद्र सिंह ने दिनांक 28 जुलाई को मानगो के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया एवं जन समस्याओं से अवगत हुए ,डिमना रोड हिल भ्यू कॉलोनी में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी जी की मनकी बात को सुना गया, उस कॉलोनी के कई क्षेत्रों में 11000 वोल्ट के नंगे तार विद्युत पोल के झुक जाने से खतरनाक स्थिति में है ,मानगो शंको साईं क्षेत्र में दौरे के क्रम में देखा गया कि बिजली के तार केबलिंग नहीं होने से खतरनाक स्थिति में लटके हुए हैं ,कई विद्युत पोलों की भी स्थिति ठीक नहीं है ।मानगो स्वर्णरेखा नदी के किनारे इस क्षेत्र में दो स्विस गेट लगे है वहा दौरा किया गया एवं स्थिति से अवगत हुए ,लोगों ने बताया कि सभी नॉले जाम है, स्विस गेट की स्थिति भी अच्छी नहीं है जाम पड़े हुए हैं यदि बाढ़ आता है तो स्थिति भयावह हो सकती है। देवेंद्र सिंह ने कहा कि इन जन समस्याओं को लेकर मानगो नगर निगम के प्रशासक एवं विद्युत विभाग के महाप्रबंधक से मिलकर समस्याओं का निदान हेतु बात की जाएगी।