
रामगढ़, नेमरा – उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान सांसद अखिलेश यादव मंगलवार को झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के पैतृक आवास नेमरा पहुंचे। यहां उन्होंने स्मृति-शेष पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

श्री यादव ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी एवं गांडेय विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन, दुमका विधायक श्री बसंत सोरेन सहित परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की और ढांढ़स बंधाया।
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS : करीम सिटी कॉलेज में एनएसएस द्वारा मनाया गया अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस
श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद श्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री की माता श्रीमती रूपी सोरेन से आत्मीय भेंट की। इस दौरान बातचीत में वे भावुक हो गए और कहा कि इस कठिन घड़ी में पूरा झारखंड आपके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा, “आपका साहस और संबल ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस दुख से उबरने की शक्ति देगा।”
श्री यादव ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी का जीवन संघर्ष, त्याग और समाज सेवा का अद्वितीय उदाहरण है। उन्होंने अपना पूरा जीवन आदिवासी, दलित, शोषित, पीड़ित और वंचित समुदायों के अधिकार और कल्याण के लिए समर्पित किया। “गुरुजी” के विचार और आदर्श न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
उन्होंने कहा कि भले ही गुरुजी आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका संघर्ष, आदर्श और व्यक्तित्व हमेशा याद किया जाएगा। एक प्रभावशाली जननेता के रूप में गुरुजी ने समाज को नई दिशा दी और उनकी स्मृति युगों-युगों तक जीवित रहेगी।
READ MORE :Jharkhand News :दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि, नेमरा में उमड़ा जनसैलाब
मौके पर कई स्थानीय नेता, कार्यकर्ता और ग्रामवासी भी उपस्थित थे, जिन्होंने गुरुजी को अपनी श्रद्धांजलि दी और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प दोहराया। पूरे माहौल में गहरा शोक और सम्मान का भाव देखा गया।


