Jharkhand: जमशेदपुर मे होली के मौके पर सजा बाजार, पर Corona के कारण आम लोग के साथ दुकानदार भी काफी डरे दिखाई दिए
जमशेदपुर
होली की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। और खरीदारी को लेकर बाजारों में लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी हैं। उधर होली का रंग भले गहरा हो लेकिन दुकानदारों पर नहीं चढ़ रहा है।
दुकानदारों का कहना है कि कोरोना के कारण आम लोग के साथ दुकानदार भी काफी डरा सहमा है कहीं प्रशासन या सरकार का फरमान जारी हो जाए की दुकान हटा देने का. इसलिए लोग कम सामानों के साथ बाजार में सामान बेच रहे है। हालांकि मुखौटा पिचकारी और गुलाल की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। उधर जिला प्रशासन ने लोगों को अपने घरों में रहकर होली मनाने का आदेश दिया हैं। सरकार के आदेश के बाद प्रशासन सक्रिय हो गई हैं। फिर भी होली मनाने वाले सामानों की खरीदारी को लेकर बाजार में पहुंच चुके हैं और जमकर खरीदारी कर रहे हैं।
Comments are closed.