जमशेदपुर : चैती छठ और रामनवमी को ध्यान में रखते हुये पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने शहर में भारी वाहनों की एंट्री को नया दिशा निर्देश जारी किया हैं । इसको लेकर जिला प्रशासन की डीसी विजया जाधव , एसएसपी प्रभात कुमार और ट्रैफिक डी एस पी के सयुक्त हस्ताक्षर में एक आदेश जारी किया गया । आदेश के तहत शहर में लगातार तीन दिनों तक no entry के समय में परिवर्तन किया गया । इसका सख्ती से पालन करने का भी निर्देश दिया गया है।
चैती छठ पर नो एंट्री
पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन के निर्देश के अनुसार चैती छठ को ध्यान में रखते हुये 27 मार्च को दिन के 3 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी।हालांकि बस इसमें शामिल नही हैं। इसी तरह से 28 मार्च की सुबह 3 बजे से लेकर दिन के 11 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।हांलाकि बस में यह नियम लागू नही होगा। 29 मार्च को सभी तरह के वाहनों का परिचालन सामान्य रहेगा।
रामनवमी पर दो दिन नो एंट्री
वही रामनवमी को ध्यान में रखते हुये 30 मार्च को दिन के एक बजे से लेकर रात के 11 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों की(बस को छोड़कर) शहर में प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। इसी तरह से 31 मार्च की दोपहर 12 बजे से लेकर दूसरे दिन एक अप्रैल की सुबह 6 बजे तक भारी वाहनों के अलावा चार पहिया और बस सहित सभी तरह के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।
31 मार्च को इन मार्ग पर नहीं होगा टेंपो का परिचालन
जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए 31 मार्च को तीन पहिया वाहनों इन मार्गो में परिचालन बंद रहेगा। इसमें गोलमुरी चौक, आरडी टाटा गोलचक्कर, सागर होटल 9 नंबर टैक्सी स्टैंड, बसंत टॉकीज, मिनी बस स्टैंड, साकची गोलचक्कर, बंगाल क्लब, किताब लाइन, पुराना कोर्ट मोड़, स्वर्णरेखा घाट मार्गो शामिल है।
Comments are closed.