JHARKHAND:बीमार मां रांची नहीं आ सकी तो जमशेदपुर आकर अर्जुन मुंडा ने नामांकन से पूर्व लिया मां का आशीर्वाद
Jamshedpur.
झारखंड के पूर्व सीएम सह केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा अपनी मां से बहुत लगाव रखते हैं.समय समय पर यह नजर भी आता है.वे अक्सर मां को अपनी शक्ति और प्रेरणा बताते हैं.अब लोकसभा चुनाव का दौर है जहां खूंटी से एक बार फिर भाजपा ने अर्जुन मुंडा को मैदान में उतारा है.ऐसे में नामांकन से पूर्व वह अपने जमशेदपुर आवास आए जहां उन्होंने अपनी मां से आशीर्वाद लिया.मां बीमार हैं इसलिए वह रांची आवास जाने में सक्षम नहीं थी.मां का आशीर्वाद लेकर उन्होंने ट्विट करके अपनी भावनाएं साझा की.
अर्जुन मुंडा के शब्दों में–
“मां प्रेरणा है, मां मेरी शक्ति है, मां मेरी ऊर्जा है, मां मेरी साहस है, हिम्मत है, ताक़त है.जब भी उससे मिलता हूँ, सारी थकान दूर हो जाती है.प्यार से पुचकार कर जब वो पूछती हैं दिनभर ज़्यादा काम था क्या? थक तो नहीं गया, कुछ खाया अर्जुन??? चाहे,आप उम्र के किसी भी पड़ाव पर हों; अपनी संतान के लिए मां की ममता, उनका वात्सल्य, उनका नि:स्वार्थ प्रेम, उनके जज़्बात सदैव ममत्व से भरे होते हैं. पिछले कुछ समय से मां बीमार हैं, इसलिए इस बार वह रांची आवास नहीं आ पाईं.नामांकन की पूर्व संध्या पर जमशेदपुर स्थित घर में मां से मिलकर आशीर्वाद लिया.”
Comments are closed.