Jharkhand : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को ईनाडु ग्रुप के द्वारा “इम्मोर्टल सागा-इंडियाज स्ट्रगल फॉर फ्रीडम ” पुस्तक सप्रेम भेंट की गई

0 128
AD POST

रांची।

AD POST

मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन को आज ईनाडु ग्रुप के द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन के नायकों के योगदान को सामने लाने के लिए प्रकाशित पुस्तक “इम्मोर्टल सागा-इंडियाज स्ट्रगल फॉर फ्रीडम ” की प्रति ( कॉपी ) रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव की तरफ से  राजेश कुमार सिंह ने सप्रेम भेंट की। उन्हें बताया गया कि इसमें THE STORY OF A PROUD TRIBAL और BIRSA MUNDA – THE ‘GOD ON EARTH’ शीर्षक के साथ भगवान बिरसा मुंडा और श्री जयपाल सिंह मुंडा के संघर्ष का वर्णन पुस्तक में है। मुख्यमंत्री ने ईनाडु ग्रुप के इस पहल की तारीफ की । उन्होंने कहा कि झारखंड वह भूमि है, जहां के वीरों ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ तब लड़ाई लड़ी थी, जब उनके खिलाफ आवाज उठाने की कोई हिम्मत नहीं कर पाता था. उन्होंने अमर शहीद तिलका मांझी, सिद्धो-कान्हो, वीर बुधु भगत, भगवान बिरसा मुंडा जैसे नायकों के संघर्ष और बलिदान को याद करते हुए कहा कि वर्तमान पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

13:01