रांची।
जमीन घोटाले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी से पहले ईडी ने छवि रंजन से लंबी पूछताछ की।ED को सेना की जमीन, हेहल अंचल की जमीन सहित चेशायर होम सहित अन्य कई जमीनों के फर्जी दस्तावेजों में आईएएस की भूमिका के साक्ष्य मिले थे। जिसके आधार पर ईडी ने समन भेजकर उनसे पूछताछ शुरू की थी। आज IAS छवि रंजन को दुसरी बार बुलाया गया था।और लंबी पूछताछ के बाद ED ने छवि रंजन को गिरफ्तार कर लिया है।
Comments are closed.