Jharkhand Breaking: 18 IPS का तबादला,रांची,जमशेदपुर के भी एस एस पी बदले

438

रांची। राज्य सरकार ने 18 IPS का तबादला किया है । इसके साथ ही रांची के नए एसएसपी चंदन सिन्हा होगे जबकि रांची एसएसपी के पद पर स्थापित कौशल किशोर को जमशेदपुर का एसएसपी बनाया गया है। इससे संबंधितअधिसूचना शुक्रवार की देर शाम जारी कर दी गई है।

1 प्रतिस्थापन के लिए प्रतीक्षारत माइकल राज एस को डीआईजी स्पेशल ब्रांच रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है.

2. पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत चंदन कुमार सिन्हा को रांची एसएसपी के पद पर स्थापित किया गया है.

3. रांची एसएसपी के पद पर पदस्थापित कौशल किशोर को जमशेदपुर एसएसपी के पद पर पदस्थापित किया गया है.

4. एसडीपीओ सरायकेला के पद पर पदस्थापित हरविंदर सिंह को गुमला एसपी बनाया गया है.

5. रांची ट्रैफिक एसपी के पद पर पद स्थापित हरीश बिन जमा को लोहरदगा एसपी बनाया गया है.

6. एसडीपीओ मेदनीनगर पलामू के पद पर पदस्थापित ऋषभ गर्ग को ग्रामीण एसपी जमशेदपुर बनाया गया है.

7. एसडीपीओ चक्रधरपुर के पद पर पदस्थापित कपिल चौधरी को धनबाद ग्रामीण एसपी बनाया गया है.

8. एएसपी अभियान लोहरदगा के पद पर पदस्थापित दीपक कुमार पांडे को गढ़वा एसपी बनाया गया है.

9. नवनियुक्त आईपीएस अनुदीप सिंह को कोडरमा एसपी बनाया गया है.

10. नवनियुक्त आईपीएस अनिमेष नैथानी को जामताड़ा एसपी बनाया गया है.

11. नवनियुक्त आईपीएस राजकुमार मेहता को रांची सिटी एसपी बनाया गया है.

12. नव नियुक्त आईपीएस मनीष टोप्पो को रांची ग्रामीण एसपी बनाया गया है.

13. नवनियुक्त आईपीएस कैलाश करमाली को एसीबी एसपी बनाया गया है.

14. नवनियुक्त आईपीएस आरिफ एकराम को एसीबी एसपी रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है.

15. नवनियुक्त आईपीएस अजय कुमार को एसपी एसीबी रांची बनाया गया है.

16. नवनियुक्त आईपीएस शंभू सिंह को स्पेशल ब्रांच एसपी बनाया गया है.

17. नवनियुक्त आईपीएस अजीत कुमार को धनबाद सिटी एसपी बनाया गया है.
18. नवनियुक्त आईपीएस पूज्य प्रकाश को स्पेशल ब्रांच एसपी बनाया गया है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More