Jharkhand Big News : विधायक सरयू राय ने ‘तिजोरी की चोरी’ पुस्तक का किया लोकार्पण, जाने सरयू राय ने क्या कहा
चर्चित झारखंड स्थापना दिवस समारोह 2016 और 2017 में हुई अनियमितता के विषय में अपनी लिखी पुस्तक
जमशेदपुर।
झारखंड सरकार के पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री और वर्तमान में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से विधायक सरयू राय ने चर्चित झारखंड स्थापना दिवस समारोह 2016 और 2017 में हुई अनियमितता के विषय में अपनी लिखी पुस्तक ‘तिजोरी की चोरी’ का लोकार्पण किया। मौके पर उन्होंने कहा कि इस पुस्तक का नाम तिजोरी की चोरी इसलिए रखी गयी है क्योंकि सरकारी फंड किसी प्रयोजन के लिए दिया गया उसे साजिश के तहत निजी खर्च के लिए इस्तेमाल किया गया। तिजोरी की चोरी पुस्तक में झारखंड स्थापना दिवस में हुए टाॅफी, टी-षट्र और पाश्र्व गायिका सुनिंधी चैहान के कार्यक्रम में सरकारी खजाने से इस्तेमाल पर आधिारित है। 136 पृष्ठों के पुस्तक में कुल 12 खंड है जिसपर झारखंड स्थापना दिवस के अनियमितता से जुड़ी पुख्ता सबूत को समाहित किया गया है।
विधायक सरयू राय ने बताया कि घटना से जुड़े सभी पात्रों का केन्द्र बिन्दु जमशेदुपर ही है। श्री राय ने बताया कि पूर्व में झारखंड विधानसभा में वधायक अरूप चटर्जी और प्रदीप यादव इस मामले को उठाया था। पूरक प्रश्न का उत्तर के अनुमोदन के लिए जब मेरे पास विभाग के सचिव आये थे तो मैं जबाव से असंतुष्ट था और मेरे अनुमोदन के बिना ही इसका उत्तर विधानसभा में दे दिया गया। पुस्तक प्रमाणिक तथ्यों और सबूत पर आधारित है। झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में गायिका सुनिधि चैहान के कार्यक्रम और विभिन् विद्यालयों में बच्चों के बीच टी-षर्ट और मिठाई तथा टाॅफी वितरण में गड़बड़ी की शिकायत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एसीबी जाँच की अनुमति दे दी है। उन्होंने बताया कि उन्हें उम्मी द है कि दोषियों को जल्द सजा मिलेगी, यदि ऐसा नहीं हुआ तो वे अदालत की शरण लेंगे।
Comments are closed.