\जमशेदपुर.
ओलचिकी हुल बाइसी संगठन के तीन सूत्री सूत्री मांगों के समर्थन में आज झारखण्ड बंद के आह्वान का व्यापक असर रेल मार्ग पर भी पड़ा है. दक्षिण-पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल डिवीजन के अन्तर्गत चिरूगोड़ा पैसेंजर हाॅल्ट में ओलचिकी हुल बाइसी संगठन के नेतृत्व में आदिवासी संथाल समाज ने रेलमार्ग को जाम कर दिया है.इससे टाटा-खड़गपुर सेक्शन पर ट्रेन परिचालन पूरी तरह ठप्प हो गया है.इस रेल मार्ग पर कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक कर रखा गया है. इधर चाकुलिया स्टेशन पर इस्पात एक्सप्रेस को रोक दिया गया है.बताया जाता है कि आंदोलनाकरी आदिवासियों ने मंगलवार की सुबह से ही पटरी पर बैठकर रेल मार्ग जाम कर दिया है. रेलवे ट्रैक पर सैकड़ो लोगों बैठे हैं. इस दौरान वे नारेबाजी भी कर रहे हैं.
आपको बता दें कि ओलचिकी हुल बाइसी संगठन के तीन सूत्री मांगों के समर्थन में आज झारखण्ड बंद का आह्वान किया गया था.इन आन्दोलनकारियों ने झारखण्ड में ओलचिकी लिपि से शिक्षा देने,झारखण्ड में ओलचिकी एकेडेमी के गठन तथा सरकारी कार्यालय में ओलचिकी लिपि की मान्यता देने की मांग की है.
Comments are closed.