1980 से 1995 हैट्रिक तक सीपीआइ का रहा है गढ़
बहारागोड़ा विधानसभा 1980 से 1995 तक सीपीआइ के कब्जें में रहा ।सीपीआइ नेता देवीपद उपाध्याय लगातार चार बार यहां से विधायक रहे।दे, देवी पद 1980, 1985, 1990 और 1995 के चुनाव में सीपीआई के टिकट पर लगातार चुनाव जीत कर विधायक बने। लेकिन वे 2000 में वे सीपीआइ छोड़कर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े और हार गये। और वहां से भाजपा के डॉ. दिनेश षाड़ंगी जीत दर्ज की।
Comments are closed.