Jharkhand। शनिवार को झारखण्ड के लगभग सभी जिला में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का एक tweet खुब वायरल हो रहा था।जिसमे लिखा गया था । झारखंड वासियों आप सभी को मालूम ही होगा कि एक घातक वेरिएंट आया है। जिसका नाम ओमीक्रोन है। आप सभी की सुरक्षा के लिए झारखंड में लॉकडाउन लगने वाला है। 6 जनवरी 2021 से 1 जनवरी 2022 तक स्कूल, कॉलेज, इंस्टिट्यूट, आंगनबाड़ी, धर्म स्थान, पार्क सभी बंद रहेंगे और सारे एग्जाम कैंसिल। अगर कहीं जरूरी काम से बाहर जाना है तो ई पास लगेगा।सुरक्षित रहें घर में रहें। वही इसके वायरल होने के बाद झारखंड का आइ टी विभाग सजग हो गया है।

वही दुसरी ओर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद ट्वीट कर इसका खंडन करते हुए झारखंड वासियों से अपील की है। उन्होंने निवेदन किया है कि झारखंड की जनता इस अफवाह पर भरोसा बिल्कुल ना करे। उन्होंने स्पष्ट किया है कि उनके ट्विटर हैंडल से इस तरह की कोई भी बात जारी नहीं की गई है।
वही दूसरी ओर झारखंड सरकार ने एक विज्ञप्ति जारी कर बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि
सोशल मीडिया ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री की फेक आईडी बनाकर सोशल प्लेटफॉर्म पर लॉक डाउन की झूठी अफवाह फैलाने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जांच के आदेश देते हुए आरोपी पर एफ आई आर करने के आदेश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि उन्होंने कोविड-19 के नए वेरिएंट को लेकर लॉकडाउन से संबंधित कोई भी ट्वीट नहीं किया है. इसलिए जनता से निवेदन है कि ऐसी अफवाहों पर भरोसा ना करें.।