Jharkhand के Jamshedpur के इस लाल ने किया कमाल.,एक नहीं चार- चार विश्व विधालय में हुआ चयन
जमशेदपुर के कदमा स्थित डीबीएमएस हाई स्कूल के 12वीं विज्ञान का एक प्रतिभाशाली छात्र अंजन कुमार ने यह सिद्ध कर दिखाया है

जमशेदपुर।
झारखंड के जमशेदपुर के कदमा स्थित डीबीएमएस हाई स्कूल के 12वीं विज्ञान का एक प्रतिभाशाली छात्र अंजन कुमार ने यह सिद्ध कर दिखाया है। कि पंखों से कुछ नहीं होता सपनों से उड़ान होती है अंजन ने नक्स्ट जीनियस 100% छात्रवृति प्रतियोगिता में अपना तथा अपने परिवार के साथ साथ विद्यालय का भी परचम लहराया है। यह अवसर पूरे भारत में सिर्फ एक ही विद्यार्थी को मिलता है। अंजन में 10 विदेशी विश्वविद्यालय में आवेदन दिया था। इन विश्वविधालय में स्टीवेन्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(Stevens Institute of Technology), यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी(University of Miami) ,मजूरी यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी( Missouri
University of Science and Technology), यूनिवर्सिटी ऑफ इंडियानापोलिस(University of Indianapolis), लोयला शिकागो(Loyola University Chicago), यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा(University of Florida at Tampa) ,मैनहैटन कॉलेज न्यूयॉर्क(Manhattan College New York) शामिल हैं। अंजन का चयन चार विदेशी विश्वविद्यालय में हुआ है उपलब्धियों के साथ अंजन ने जूनियाटा कॉलेज (Juniata College 2021-22) में प्रवेश लेने का निर्णय लिया है ।अपनी इस सफलता का श्रेय अंजन अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को देते हैं अंजन मेहनती छात्र होने के साथ-साथ उत्कृष्ट वक्ता भी है। पहले वह जेईई में जाना चाहता था पर अब विदेश से बिजनेस स्टडीज एवं कंप्यूटर साइंस में स्नातक करना चाहता है मध्यम वर्गीय परिवार का होते हुए भी उसने सिद्ध कर दिया कि प्रतिभा पैसों को मोहताज नहीं होती है।
Comments are closed.