जमशेदपुर।
झारखंड लोधी क्षत्रिय महासभा के द्रारा साकची के गंडक रोड स्थित स्टील हाउस में युवक व युवती परिचय सम्मेलन सह वार्षिक वनभोज का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान वर-वधू की तलाश होती है। इस कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश के साथ साथ स्थानो से लोधी समाज के लोग भी शामील हुए। कार्यक्रम के दौरान लोधी समाज के बुर्जूगो के साथ साथ समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगो को शाल देकर सम्मानित किया ।
जलपान के बाद समाज के लोगो के द्रारा समाज के युवक-युवतियो के द्रारा अपना अपना परिचय दिया गया।इसके बाद वहां पर खेल कुद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे बच्चो के साथ साथ माहिलाओ और पुरुषो ने भी भाग लिया।खेल में विजय हुए प्रतिभागीयो को प्राईज देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर झारखंड लोधी क्षत्रिय महासभा सरंक्षक पन्ना सिह जधेल,वर्तमान अध्यक्ष दिन दयाल प्रसाद चन्देल, ठाकुर सिह लोधी.सुरजलोधी.भागवन लोघी सहित कई लोग शामिल थे।
Comments are closed.