जमशेदपुर।
ब्राह्मण सदैव से समाज का मागदर्शक रहा है, उसकी उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी विप्र-शक्ति से टकराएगा, उसे माकूल जबाव दिया जायेगा। उक्त बातें शुक्रवार शाम ब्राह्मण युवा शक्ति संघ के नवनिर्वाचित ज़िला पदाधिकारियों के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए संघ के अभिभवक श्री रामनाथ दूबे ने टुइलाडुंगरी स्थित हिंदुस्तानी संघ सभागार में कही। संघ के संस्थापक सदस्य अप्पू तिवारी ने कहा कि संगठित न होने से विप्र वर्ग की उपेक्षा हो रही है। ब्राह्मणों के एक जुट होने पर विश्व की कोई भी शक्ति उनसे टकराने की हिम्मत नहीं जुटा सकती है। कहा कि युवा शक्ति से हीं ब्राह्मण सशक्तिकरण संभव है। उन्होंने युवा पदाधिकारियों के उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ” जब अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है, तो एक अकेला जुगनू भी सब अंधकार हर लेता है “। समारोह को ब्राह्मण समाज के फुलेंद्र मिश्रा,सीपी शुक्ला,सतीश मिश्रा ने भी संबोधित किया। इस दौरान नवनिर्वाचित पदाधिकारियों क्रमशः अध्यक्ष विजय प्रकाश पाठक,महामंत्री सतीश तिवारी,उपाध्यक्ष सुनील शर्मा एवं कोषाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा का अभिनंदन कर प्रमाण पत्र सौंपने के अलावे ब्राह्मण एकता पर बल दिया गया तथा ‘परशुराम जयंती’ पर वृहद आयोजन करने की रूपरेखा तय हुई। एक माह के भीतर ज़िला कार्यसमिति के विस्तार करने का निर्देश ज़िलाध्यक्ष विजय प्रकाश पाठक को दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक स्वस्ति वाचन से हुआ । समारोह का संचालन अप्पू तिवारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन अंकित आनंद ने किया। इस दौरान बतौर मुख्यातिथि रामनाथ दूबे, फुलेंद्र मिश्रा,सीपी शुक्ला,सतीश मिश्रा एवं अप्पू तिवारी मंचासीन रहें । मौके पर अंकित आनंद,अभिषेक ओझा,शिवा पांडेय,अरुण शुक्ला,दिनेश पाठक,ऋषभ चौबे,विवेक ठाकुर,प्रत्युष,पंकज,राकेश समेत संघ के अन्य सदस्य मौजूद रहें।
Comments are closed.