जमशेदपूर।
सी एन टी और एस पी टी बिल पारित होने के विरोध मे सारे विपक्षी दलो का झारखंड़ बंद का असर जिले मे भी देखा गया। बीती रात पोटका के हाता चौक के पास बंद समर्थको ने एक हाईवा को जला दिया । वही बंद सर्मथको ने कई जगहो पर सड़क पर टायर जला कर जाम करेन का प्रयास किया गया। जाम कर रहे कई बंद समर्थको को पुलिस के द्वारा कई जगहो पर खदेड़ा गया। वही पुलिस ने पोटका के डंपर जलाने के आरोप मे 8 लोगो हिरासत मे लिया है। इस सर्दभ मे मुसाबनी के डी एस पी अजीत विमल ने बताया कि पोटका मे डंपर जलाने के आरोप मे बंद कराने निकले स्कार्पियो और बोलेरो पर सबार 8 बंद समर्थको को गिरफ्तार किया गया ।
बंद का सबसे ज्यादा असर ग्रामीण क्षेत्रो मे देखने को मिला। टाटा- चाईबासा , टाटा- बहारागोडा मार्ग . टाटा- रांची मार्ग गाड़ियो का कम आना जाना दिखा। कुछ जगहो पर बंद समर्थको ने कई माल – वाहक गाड़ियो के शीशे तोड़े और चक्के से हवा भी निकाले गए। शहर के बिष्टुपुर ईलाके मे बंद समर्थको ने खुले पेट्रोल पंप मे तोड़ फोड की। यही नही सड़क पर जा रहे कई टेम्पो और बसे के शीशे को भी चटकाया।
शहर मे चलने वाली मिनी बसे नही चली । वही मानगो बस स्टैण्ड से शहर से बाहर जाने वाली कोई बसे नही गई। हालाकि कुछ यात्री स्टैण्ड जरुर आए । लेकिन उन्हे बस नही मिलने के कारण बैरंग वापस जाना पड़ा।
टाटानगर स्टेशन मे बंदी का कोई असर नही पड़ा। किसी भी स्थिती से निपटने के लिए भारी संख्या पूलिस बल को तैनात किया गया था।
समाचार लिखे जाने तक पूरे जिले मे लगभग तीन सौ से भी अधिक बंद समर्थको को गिरफ्तार किया गया।
Comments are closed.