जमशेदपुर।
जिले के उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में माननीय उच्च न्यायालय में लंबित वादों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने माननीय उच्च न्यायालय में लंबित वादों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सभी लंबित वादों का ससमय निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य रूप से अपर जिला दंडाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा, अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, अंचलाधिकारी, जमशेदपुर, डीसीएलआर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.