जमशेदपुर।
जिला सभागार जिला के उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में सभी इ.आर.ओ एवं ए.इ.आर.ओ के साथ फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण – 2021 से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया। पूर्व में दिए गए लक्ष्य के अनुसार लिंगानुपात एवं मतदाता जनसंख्या अनुपात में आवश्यक प्रगति नहीं पाये जाने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा अप्रसन्नता जाहिर की गई। बहुत सारे बूथ में गैप पाया गया जिससे सभी संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि 15.01.2021 को पुनरीक्षण के बाद सुधार सुनिश्चित करें। साथ ही 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक जो प्रक्रिया अपनाई गई थी उसमें प्राप्त दावा आपत्ति एवं फॉर्म 6, 7, 8 का जो निस्तारण है उसे 05.01.2021 तक अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया गया । मतदाता सूची का अंतिम प्ररूप प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को होगा । बैठक में बताया गया कि 26 दिसंबर 2020 तक फॉर्म 6, 7, 8 ले सकते हैं तथा प्राप्त फॉर्म को ई.आर.ओ नेट में इंट्री करना है और सात दिन के अंदर शत प्रतिशत निस्तारण कर दिया जाना है ।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विधानसभावार लिंगानुपात एवं मतदाता जनसंख्या अनुपात में प्रगति की समीक्षा की। साथ ही जिला स्तर पर संचालित चार दिवसीय विशेष शिविर के आयोजन के पश्चात नए जुड़े मिलेनियम मतदाता(जिनकी आयु 18 वर्ष से 19 वर्ष के बीच है)व दिव्यांग मतदाता, महिला मतदाता, मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने एवं रिपीट डुप्लीकेट एपिक की पहचान करते हुए विलोपन की कार्रवाई की भी समीक्षा की।
बैठक में इ.आर.ओ, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी समाहरणालय सभागार से तथा सभी ए.इ.आर.ओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।
