जमशेदपुर। परसुडीह के मकदमपुर में सामाजिक संस्था नेशनल एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्धारा एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 85 मरीजों की आंखों की जांच की गई। वहीं मोतियाबिंद बीमारी से ग्रस्त 30 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चुना गया है। जिनका निःशुल्क ऑपरेशन सोमवार 19 अक्टूबर को पूर्णिामा नेत्रालय (ब्रम्हानंद अस्पताल) तमोलिया में लेजर तकनीक से सोसाइटी की ओर से कराया जाएगा। साथ ही मुफ्त चश्मा भी दिया जाएगा। शिविर का सफल संचालन संस्था के झारखंड प्रमुख सचिव सुल्तान अहमद ने किया। मौके पर बतौर अतिथि उपस्थित संस्कृति सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष मुनमुन चक्रवर्ती को शाॅल पहनाकर एवं फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। मुनमुन ने मकदमपुर के विकास के लिए अपने स्तर से हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। सुल्तान अहमद ने मकदमपुर में संस्था के माध्यम से समाज सेवा का कार्य निरन्तर चलते रहने की बात कही। इस मौके पर संस्था के सदस्य मो चिड़डू, सलीम जावेद, आजम हुसैन, मो जावेद, मो रहीम, मो राजू, मो रिंकू समेत कई बस्तीवासी उपस्थित थे।
Comments are closed.