पूर्वी सिंहभूम में क्वारंटाइन अवधि पूर्ण करने वाले 120 लोग भी प.बंगाल प्रशासन को सौंपे गये
थर्मल स्कैनिंग के पश्चात सभी को भोजन-पानी देते हुए विदा किया गया
उपायुक्त, एसएसपी की देखरेख में सभी प्रवासियों को भेजा गया घर
जमशेदपुर।
बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत अंतर्राज्यीय सीमा के निकट बड़शोल थाना के पास आज पश्चिम बंगाल के मिदनापुर से आये झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों के प्रवासियों को पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा बस से उनके गृह जिला भेजा गया। बड़शोल थाना से सटे नवोदय विद्यालय कैंपस में सभी लोगों का थर्मल स्कैनिंग किया गया एवं होम क्वारंटाइन में रहने हेतु आवश्यक जानकारी दी गई। बहरागोड़ा स्वास्थ्य टीम प्रभारी डॉ ओपी चौधरी, डॉ. पिंस पिंगाया, डॉ. सुराई मंडी, डॉ. सुपर्णा नायक तथा उनकी पूरी टीम द्वारा सभी प्रवासियों का थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य जांच कर डाटाबेस का ऑनलाइन एंट्री कर सभी को गृह जिला रवाना किया गया। मिदनापुर से लौटे प्रवासियों में झारखंड के विभिन्न जिले जैसे साहेबगंज, बोकारो, जामताड़ा, रामगढ़, पलामू, रामगढ़, सरायकेला-खरसांवा, चाईबासा समेत अन्य जिलों के लोग शामिल थे। इस अवसर पर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा भी क्वारंटाइन अवधि पूरा कर चुके 120 लोगों को पश्चिम बंगाल प्रशासन को सौंपा गया जिसमे 21 लोग बहरागोड़ा प्रखंड में ही क्वारंटाइन थे। इस दौरान बंगाल से आने वाले प्रवासियों को एक-एक करके बस से उतारा गया तथा सामाजिक दूरी के नियमों का ध्यान रखते हुए सभी के बीच 1-2 मीटर की दूरी रखी गई। बंगाल से आने वाले लोगों का डाटा ऑनलाइन एंट्री करने के पश्चात ही झारखंड के अपने-अपने जिला में भेजा गया। प्रवासियों के आगमन के दौरान उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला,एसएसपी एम तमिल वाणन ने मौके पर मौजूद रहकर सभी के रवानगी तक आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे। मौके पर घाटशिला एसडीओ अमर कुमार, डीएसपी राज कुमार मेहता, बीडीओ राजेश कुमार साहू, सीओ हीरा कुमार,चाकुलिया सीओ अरविंद ओझा ,धालभूमगढ़ बीडीओ शलिनी खलखो, बड़शोल थाना प्रभारी, बहरागोड़ा थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
Comments are closed.