राँची:-
2013 बैच की आइपीएस अधिकारी संगीता कुमारी का रविवार को दिल्ली में निधन हो गया।उनका पार्थिव शरीर सोमवार को रांची लाया जायेगा जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।करीब पांच दिन पहले संगीता को अचानक ब्लड प्रेशर लो होने पर राँंची में ही ऑर्किड अस्पताल में भरती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी स्थिति में सुधार नहीं होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया।आज उनके परिजन उन्हें आनन-फानन में दिल्ली लेकर गये थे, और दिल्ली एयरपोर्ट से मेदांता अस्पताल ले जाने के क्रम में ही उनका निधन हो गया। आईपीएससंगीता कुमारी का जन्म 3 जुलाई 1964 को हुआ था। आइपीएस संगीता अविभाजित बिहार में डीएसपी भी थी। झारखंड को अलग होने के बाद वह झारखंड कैडर में आ गयी थी।वर्ष 2013 में उन्हें आइपीएस रैंक में प्रोन्नति मिली थी ।वह कोडरमा मे एसपी समेत कई अहम पदों पर योगदान दे चुकी थीं। वर्तमान में वो पुलिस मुख्यालय में डीआइजी कार्मिक के रूप में पदस्थापित थीं।आइपीएस संगीता कुमारी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार राँंची में सोमवार को किया जाएगा।
Comments are closed.