जमशेदपुर -महिला सशक्तिकरण के लिए काम कर रहा है द बॉडी शॉप

221
AD POST

त्योहारों में अपनों को तोहफे में दें बॉडी शॉप के बेहतरीन उत्पाद
जमशेदपुर। त्योहारों की शुरुआत होने वाली है और महामारी के समय में जब हमें सामाजिक समारोह से बचना है तो परिवार और दोस्तों के बीच अच्छाई फैलाने के लिए द बॉडी शॉप द्धारा सावधानीपूर्वक तैयार किए गए बेहतरीन उत्पाद अपनों को तोहफे में दें। मिठाइयों के बॉक्स और ड्राई फ्रूट बास्केट के साथ या इनके स्थान पर द बॉडी शॉप के खासतौर पर तैयार किये गए गिफ्ट हैम्पर दें। गिफ्ट हैम्पर्स की रेंज ना सिर्फ देखने में बहुत सुंदर लगती है बल्कि शरीर के लिए पौष्टिक भी है। पहले से तैयार किए गए गिफ्ट हैंपर्स में से किसी तोहफे को चुन सकते हैं या फिर अपनी पसंद से अलग-अलग प्रोडक्ट्स को चुनकर एक पर्सनलाइज गिफ्ट हैंपर तैयार कर सकते हैं, जो आपके परिवार और दोस्तों तक आपका प्यार भरा व्यक्तिगत स्पर्श पहुचाएंगे। इस फेस्टिव सीजन में वेस्टेज बीनने वाली महिलाओं के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए द बॉडी शॉप इंडिया ने प्लास्टिक्स फॉर चेंज (पीएफसी) इंडिया फाउंडेशन के साथ पार्टर्नशिप की है। अपनी सामुदायिक जड़ों और कार्यकर्ता विरासत से जुड़े रहते हुए द बॉडी शॉप अपने एनएआरआई (न्यूट्रीशन एबिलिटी व रिट्रेनिंग इंक्लूजन) प्रोजेक्ट के जरिए महिला सशक्तिकरण और स्थिरता (सस्टेनेबिलिटी) के लिए काम कर रहा है। इस प्रोजेक्ट के जरिए द बॉडी शॉप भारत के अदृश्य फ्रंटलाइन कोविड-19 योद्धाओं, वेस्टेज बीनने वाली महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की कोशिश कर रहा है। बॉडी शॉप ने प्रोजेक्ट एनएआरआई की स्थापना की है। इस प्रोजेक्ट के जरिए वेस्टेज बीनने वाली महिलाओं की मदद के लिए धन जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। बॉडी शॉप अपने सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स में ग्राहकों से 20 रुपए का स्वैच्छिक उपभोक्ता दान देने की गुजारिश कर रहा है और प्रत्येक ग्राहक के 20 रुपए दान देने पर उतनी ही राशि बॉडी शॉप इस फंड में मिलाएगा। इस प्रयास के जरिए द बॉडी शॉप का उद्देश्य अगले 6 महीनों में वेस्टेज बीनने वाली महिलाओं के पोषण, क्षमता, पुनः प्रशिक्षण और उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए जागरूकता पैदा करने हेतु 5 मिलियन रुपए जुटाना है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More