JEEWAN RAKSHA PADAK : जानें SE RAILWEY के RPF के इन दो जवानों क्यों मिला जीवन रक्षा पदक
रेलवे सुरक्षा बल (भारतीय रेल)के 7 जांबाज़ों को वर्ष 2021 श्रृंखला के जीवन रक्षा पदकों से सम्मानित किया जाएगा

रेल समाचार।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) “मिशन जीवन रक्षा” (JEEWAN RAKSHA PADAK)के अंतर्गत एक मिशन की तरह लोगों के जीवन की रक्षा करता आया है। इस मिशन के अंतर्गत पिछले 4 वर्षों में आरपीएफ के जांबाज़ों ने रेलवे स्टेशनों पर 1650 लोगों के जीवन को चलती रेलगाडि़यों के पहियों से रौंदे जाने से बचाया है। वर्ष 2021 के दौरान आरपीएफ कर्मियों ने ऐन उस मौके पर 601 लोगों की जिंदगी बचाई, जब वे चलती रेलगाड़ी के पहियों के नीचे आने ही वाले थे। आरपीएफ कर्मियों की बहादुरी के इन कार्यों के लिए वर्ष 2018 से हर साल महामहिम राष्ट्रपति उन्हें जीवन रक्षा पदक से सम्मानित करते आ रहे हैं। अतीत में, वर्ष 2018, 2019 और 2020 में आरपीएफ के क्रमशः 01, 03 और 05 कर्मियों इन पदकों से सम्मानित किया जा चुका है।
राष्ट्रपति ने भारतीय रेलवे के आरपीएफ के सात (07) जांबाज़ कर्मियों को वर्ष 2021 श्रृंखला के जीवन रक्षा पदकों से सम्मानित करने को मंजूरी दी है। इन सात जाबांजो में दो जांबाज दक्षिण पूर्व रेलवे के हैं।
संजीत कुमार राम,( South Estern Railway)
दक्षिण पूर्व रेलवे (South Estern Railway) के आद्रा -खड़गपुर रेल स्टेशन के बीच बिष्णुपुर रेलवे स्टेशन पर 20.07.2021 को एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने के इरादे से सामने से आ रही ट्रेन के आगे पटरी पर छलांग लगा दी। ट्रेन जब 100 मीटर की दूरी पर थी तो एचसी / संजीत कुमार राम की नज़र उस व्यक्ति पर पड़ी। वह तुरंत मौके की ओर लपके और अपनी जान की परवाह किए बिना उसे पटरी से परे धकेल दिया। इस तरह उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति की जान बचा ली, जो आत्महत्या करने जा रहा था।

उनकी इस बहादुरी की सराहना करते हुए महामहिम राष्ट्रपति द्वारा उन्हें जीवन रक्षा पदक(JEEWAN RAKSHA PADAK) प्रदान किया गया है।
2.बोंगू नरसिम्हा राव,(South Estern Railway)
दक्षिण पूर्व रेलवे (South Estern Railway) के आद्रा -खड़गपुर रेल स्टेशन बांकुरा रेलवे स्टेशन(Bankura Junction) पर 12.02.2021 को एक व्यक्ति ने सामने से आ रही ट्रेन नंबर- 08027 (एएसएन – केजीपी पैसेंजर) के सामने आत्महत्या करने के इरादे से पटरी पर छलांग लगा दी। सीटी/बोंगू नरसिम्हा राव ने उस व्यक्ति को देखा और वह तुरंत मौके की ओर लपके और अपनी जान की परवाह किए बिना उसे पटरी से परे धकेल दिया। इस तरह उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति की जान बचा ली, जो आत्महत्या करने जा रहा था।
जीवन रक्षा पदक (JEEWAN RAKSHA PADAK) श्रृंखला के लिए, बोंगू नरसिम्हा राव का नाम इस सम्मान के लिए चुना गया।
जीवन रक्षा पदक (JEEWAN RAKSHA PADAK) :नागरिकों के अलावा सशस्त्र बलों,पुलिस अथवा अग्निशमन सेवा के ऐसे जांबाज़ों की वीरता को सम्मानित करने के लिए प्रदान किया जाता है, जो अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुएअपने जीवन को संकट में डालकर अन्य लोगों की बहुमूल्य जिंदगियों की रक्षा करते हैं। इस सम्मान के अंतर्गत पदक, प्रमाण पत्र और 1 लाख रुपये (एक लाख रुपये) का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाता है. वर्ष 2021 में आरपीएफ के निम्नलिखित कर्मियों को जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया गया है:
Comments are closed.