जमशेदपुर,23 मार्च
साकची अग्रसेन भवन में 29 मार्च शनिवार को आयोजित श्री जीण माता महोत्सव में मंगल पाठ, निशान यात्रा और चुनड़ी के लिए कूपन का वितरण 25 मार्च मंगलवार से 28 मार्च शुक्रवार तक किया जायेगा। यह जानकारी जीण माता परिवार के संस्थापक शंभू खन्ना और अध्यक्ष महाबीर अग्रवाल ने संयुक्त रूप से आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
उन्होंने आगे बताया कि साकची रिफ्रयूजी मार्केट स्थित आद्रा भवन, जुगसलाई मेन रोड में शशिकला और गोलमुरी के सीताराम अग्रवाल के यहां पर कूपन मिलेगा। भक्तगण पहले आयें, पहले पायें की तर्ज पर तीनाों स्थानों में कहीं से भी कूपन ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह अष्ठम महोत्सव है जिसकी तैयारियां जोरशोर से चल रही है। कोलकाता के कलाकारों के द्वारा माता के भजनों की अमृत वर्षा की जायेगी।
इस धर्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से महाबीर मुनका, शंभू खन्ना, बजरंग लाल अग्रवाल, राजकुमार रिंगसिया, नटवरलाल सिंघानिया, सुनील देबुका, विनोद खन्ना, प्रमोद खन्ना, संजय अग्रवाल, विजय अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, अधिवक्ता कैलाश अग्रवाल, रतनलाल भोतिका एवं मनीष खन्ना आदि का महत्वपूर्ण योगदान मिल रहा है।
Prev Post
Comments are closed.