युवा जदयू का सदस्यता अभियान शुरु
जमशेदपुर : युवा जदयू पूर्वी सिंहभूम जिला कमिटी के तत्वावधान में सदस्यता अभियान का शुभारंभ जादूगोड़ा से किया गया, जिसमे बतौर मुख्य अतिथि युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह उपस्थित हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने की. मौके पर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के नेता विभाष भगत के नेतृत्व में युवाओं ने जदयू का दामन थामा. इस दौरान निर्मल सिंह ने कहा कि आनेवाले दिनों में युवा जदयू जन समस्याओं को लेकर आंदोलन तेज करेगा. इसके तहत 20 जुलाई से देशभर में युवा जदयू द्वारा ‘दूध पियो, शराब छोड़ोÓ आंदोलन की शुरुआत की जाएगी. मौके पर जदयू के प्रदेश कार्य समिति सदस्य कौशल कुमार सहित बबलू कर्मकार, राजवीर, सुजीत, सनी, हर्षित ग्रोवर, साइमन, निखार गुलाटी, तरणजीत मिनोचा, अमन सचदेव, सौरव ग्रोवर एवं मंदीप सिंह उपस्थित थे.
विभाष बने पोटका विस के अध्यक्ष
इस दौरान कई लोगों का मनोनयन किया गया. इस क्रम में विभाष भगत को पोटका विधानसभा युवा जदयू का अध्यक्ष बनाया गया. साथ ही रजनीश कुमार पूर्वी सिंहभूम युवा जिला उपाध्यक्ष, लखन सोरेन पोटका युवा प्रखंड अध्यक्ष, अमन भगत पोटका युवा प्रखंड उपाध्यक्ष, राज भगत और बिमला भगत प्रखंड कार्य समिति सदस्य के रुप में मनोनीत हुए.
Comments are closed.