जमशेदपुर : सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड अंतर्गत हेसल में युवा जदयू का मिलन समारोह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कौशल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. कार्यक्रम में अतिथियों के रुप में पार्टी के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो, युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह मौजूद थे. समारोह में मुखिया शंभू सरदार एवं ग्राम प्रधान माणिक गोप के नेतृत्व में गांव के सैकडों लोगों ने जदयू की सदस्यता ली. कार्यक्रम का आयोजन रोशन कुमार ने किया.
इस मौके पर शैलेन्द्र महतो ने कहा कि झारखंड में जदयू की सरकार बनी तो पूर्ण शराबबंदी लागू होगा. वहीं निर्मल सिंह ने कहा कि इस बार पार्टी 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू के दिशा-निर्देश पर तैयारी हो रही है. मौके पर कौशल कुमार, राणा प्रताप, बिट्टू दुबे, रोहित, दिनेश, सुजित, माणिक महतो, ममता कुमारी आदि उपस्थित थीं. इस अवसर पर पार्टी में शामिल होनेवाले में संजीव दास, आदित्य दास, दीपक महतो, सुशील सरदार, बलराम प्रधान, कृष्णा महाकूड़, रवि गोप, मोंटू आदि के नाम शामिल है.
Comments are closed.